व्यापारी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बदमाशों ने की लूट, गुस्साएं व्यापारियों ने किया थाने का घेराव
श्योपुर। जिले में क्राइम अब थमने का नाम नहीं ले रहा है और घटनाएं बढ़ती जा रही है। रात ही जब व्यापारी से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी का नाम लेकर उसकी आंख में मिर्ची झोंककर सोने की चेन लूट ले गए।
घटना मंडी परिसर के पास की है जहां व्यापारियों ने भी इस घटना को होता देखा और कुछ व्यापारियों ने अज्ञात बदमाशों की बाइक का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले। इस घटना से गुस्साएं व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठाते हुए, बीच-बाजार से जुलुश निकाला और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। साथ ही विजयपुर थाने का घेराव किया।
जिले में बढ़ते क्राइम और घटनाओं को लेकर शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के प्रति विरोध है। ऐसी ही घटना जिले में कई हो चुकी है। कई घटनाओं पर पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है तो कई घटना अभी भी अनसुलझी है, लेकिन इस प्रकार की घटना पुलिस के लिए एक चेतावनी और चैलेंन है।
MP के 16 अफसरों को मिलेगा पुलिस अवाॅर्ड : DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना धरमवीर सिंह को वीरता पदक