MP : KBC मे 25 लाख रुपए जीते विवेक परमार की पत्नी का मंदसौर हुआ ट्रांसफर : अमिताभ बच्‍चन की पुलिस मुख्‍यालय ने मानी बात

 

भोपाल । सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट से जो अपील की थी, उसे पुलिस मुख्‍यालय ने मान ली है। ग्‍वालियर में कांस्‍टेबल प्रीति सिकरवार का तबादला उनके पति विवेक की नियुक्ति वाले शहर मंदसौर में कर दिया गया है। दरअसल, केबीसी में विवके ने 25 लाख रुपये जीते थे। 

फर्जीवाड़ा रोकने अब बस व ट्रकों के इंजन-चेचिस नंबर की होंगी जांच

शो के दौरान विवेक ने पत्‍नी के अलग शहर में नौकरी करने की पीड़ा बताई थी। इस पर अमिताभ बच्चन ने सरकार से तबादला करने की अपील की थी। पुलिस मुख्‍यालय द्वारा जारी आदेश में पारिवारिक समस्‍याओं को देखते हुए उनका तबादला मंदसौर की नारकोटिक्‍स विंग में किया गया है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे