MP : शिवराज बोले- हम शराब माफियाओं को पूरी तरह से समाप्त करके ही चैन की सांस लेंगे

 

भोपाल। कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं को पूरी तरह कुचलना हैं। इसके लिए चल रहा अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। हम माफियाओं को पूरी तरह समाप्त करके ही चैन की सांस लेंगे। इसमें किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

CM शिवराज ने किया रोजगार उत्सव का शुभारंभ, युवाओं को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर, नई शराब दुकानों की अटकलों पर लगाया विराम

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों से संबंधित एक इनोवेटिव आइडिया दें। इस पर विचार-विमर्श कर उसे लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा। सभी विभाग समीक्षा करके जरूरी तैयारी कर लें। गेहूं की खरीद को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले साल बेहतरीन काम हुआ था।

प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, जहरीली शराब को खत्म करने बनाया मास्टर प्लान : पढ़िए

इसी तरह धान की खरीद भी ऐतिहासिक रही है। मध्यप्रदेश के किसान संतुष्ट हैं। संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में 222 करोड़ रुपये आज जमा कराए जा रहे हैं। 20 जनवरी को रोजगार मेले होंगे। इसमें सभी मंत्री सहभागिता करें।