BREAKING : MP की बस UP में हाइजैक, हथियारों से लैस बदमाशों ने 34 यात्रियों सहित बस को किया हाइजैक

 

भोपाल। मध्यप्रदेश की बस को यूपी के आगरा के मलपुरा में हाइजैक कर लिया है। बताया जा रहा है हथियारों से लैस बदमाशों ने बस को आगरा में हाइजैक किया है।


चालक और परिचालक को उतारकर बस ले गए बदमाश। बस में 34 यात्री सवार थे। फाइनेंस कर्मी बताकर बदमाशों ने बस को रुकवाया था। गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के लिए आ रही थी बस। 


बस हाईजैक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को हाईजैक किया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अज्ञात जगह ले गए हैं। बस में कुल 34 यात्री सवार हैं। बस के ड्राइवर और पुलिस फाइनेंस कंपनी का नाम ले रहे हैं। दोनों का कहना है कि इसी फाइनेंस कंपनी के लोग जायलो एसयूवी से आए और बस ले गए।