MP के सिंगरौली और सीधी जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 

आज दिनाँक 31.12.2023 अपरान्ह 14:33:59 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 24.17 डिग्री उत्तर अक्षांश, 82.40 डिग्री पूर्व देशांतर सिंगरौली में 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था। मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले सरई, बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसीलों और सीधी जिले के कुसमी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गये।

सिंगरौली जिले सरई, बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसील और सीधी जिले के कुसमी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए। बता दें सिंगरौली जिले में कोल ब्लॉक एवं पावर प्लांट होने की वजह से आए दिन यहां धरती में कंपन होता रहता है। मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली में 6 दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है।