Live MP Cabinet Update : कैलाश विजयवर्गीय समेत इन 5 विधायकों ने सबसे पहले ली मंत्री पद की शपथ
Live MP Cabinet Update : भोपाल। मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज हो रहा है। कई दौर की चर्चा के बाद मंत्री बनाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए गए हैं। इस विस्तार में लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से कुल 28 मंत्री शपथ ले रहे हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिला रहे हैं। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद हैं।
इन नेताओं को दिलाई गई मंत्रिपद की शपथ
कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, एंदल सिंह कंसाना, तुलसी सिलावट,, प्रद्युम्न सिंह तोमर, विजय शाह, अर्चना चिटनिस, विश्वास सारंग, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, करण सिंह वर्मा, निर्मला भूरिया, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, कृष्णा गौर, धमेंद्र लोधी, इंदर सिंह परमार, चेतन्य काश्यप, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, संपतिया उईके, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, नारायण सिंह कुशवाहा, राकेश शुक्ला..।
पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायक मंत्री बने
प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह। इनमें प्रहलाद सिंह पटेल दमोह से सांसद और केंद्र में मंत्री थे। वे नरसिंहपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। राकेश सिंह जबलपुर से सांसद थे। वे जबलपुर पश्चिम से जीतकर विधायक बने।
इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह
कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर
संपतिया उइके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।
राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल
नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार
शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद रहे।