MP : फैशन डिजाइनिंग छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत : गले पर रगड़ लगने के निशान मिले, मौत के बाद फोटो वीडियो सामने आए

 

टीटी नगर इलाके के अंजली काम्प्लैक्स में रहने वाली फैशन डिजाइनिंग की छात्रा की बुधवार को संदिग्ध हालात हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका की मां के बयानों को दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी लो ब्लड प्रेशर की बीमारी से गृहस्थ थी। अचानक बेहोश होकर उनके सामने ही गिरी है। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवती की मां पुलिस को इस बात का जवाब नहीं दे सकी कि उसकी बॉडी पर चोट कैसे आई हैं।

मां और भाई के साथ घर में रहती थी

दर्शिता श्रीवास्तव (21) विशनु प्रसाद निवासी अंजली कॉम्प्लेक्स फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। वह मां और भाई साबेनय श्रीवास्तव के साथ रहती थी। उसके मामा कमलेश ने बताया कि दर्शिता की मां ने एक व्यक्ति को गुरुभाई बनाया है। वह अकसर घर आता-जाता था। इसी के साथ घर के पूजा पाठ के काम भी वही करता था। बुधवार की सुबह दर्शिता घर में बेसुध हालत में अपने रूम में मिली थी।

गले पर रगड़ लगने के निशान मिले

उसके गले पर चोट के निशान हैं, उसके गले पर लगी चोट रगड़ लगने जैसी लग रही है। भांजी को उसकी मां ने देखने के बाद जेपी अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि युवती की अस्पताल लाने से करीब एक घंटे पहले ही मौत हो चुकी है।

पिता अलग रहते हैं

भाई साबेनय ने भी बताया कि उन्हें बहन की मौत संदिग्ध लग रही है। भाई का कहना है उनके पिता कई साल से हमसे अलग रह रहे हैं। वह कहां हैं इस बात की जानकारी नहीं है। इधर एसआई शंकरलाल कास्ते ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। गले पर ओ मार्क मिला है, जो फांसी लगाने से आते हैं।

मौत के बाद के फोटो वीडियो सामने आए

दर्शिता की मौत के बाद के बाद के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्शिता बेड पर बेसुध है। उसके गले पर गंभीर चोट के निशान हैं। पांव पर भी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी बोले पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहना संभव

टीआई अशोक गौतम का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। प्रारंभिक बयानों में मृतका की मां ने बेहोश होने के बाद मौत होने की बात कही है।