MP : शिक्षकों ने उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग, बोले खत्म हुए चुनाव

 

शिक्षकों ने उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में शासकीय शिक्षक संगठन आयुक्त लोक शिक्षण को ज्ञापन सौंपेगा। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल का कहना है कि चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार देने पर रोक लगा दी गई थी, पर अब चुनाव हो चुके हैं। स्कूल शिक्षा विभाग को यह प्रक्रिया फिर शुरू करनी चाहिए।

कौशल ने बताया कि उच्च पद का प्रभार देने के लिए शिक्षक संवर्ग की काउंसलिंग भी कर ली गई थी, बस पदस्थापना के आदेश जारी होने थे, उसी समय आचार संहिता प्रभावी हो गई। करीब 8 हजार शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार देने के आदेश भी जारी हो गए थे, पर कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने पर रोक लगा दी गई थी। वे कहते हैं कि इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपेंगे।