MP assembly : विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, नेता प्रतिपक्ष बोले- “मामा तो चले गये उनकी लाड़ली बहनों को भी भुला दिया गया”

 

MP Big Statement : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है। सदन की कार्यवाही आज हंगामेदार रहने के आसार है। विधानसभा की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है। सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला है। सिंघांर ने कहा कि मामा तो चले गये उनकी लाड़ली बहनों को भी भुला दिया गया।

आगे उन्होंने आज की सदन का कार्यवाही को लेकर कहा कि विपक्ष कई विषयों को लेकर आज विधानसभा में चर्चा करेगा। अगर जिस संकल्प पत्र के आधार पर बीजेपी जीती है वो संकल्प भी पूरे नहीं होते हैं तो सदन में आवाज़ उठायी जाएगी। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना और कई अन्य विषय भी है। हम राज्यपाल का अभिभाषण पर चर्चा में बोलेंगे।