MP BREAKING : BED सहित NCTE के पाठ्यक्रमों के लिए कल से सीटों की आवंटन प्रक्रिया शुरू

 
 
भोपाल । बीएड सहित एनसीटीई के पाठ्यक्रमों के लिए बुधवार से सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रथम चरण की मेरिट एवं वरीयता के आधार सीट आवंटन किया जाएगा। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका पंजीयन और सत्यापन हो चुका है वे प्रवेश शुल्क की आधी राशि एमपी ऑनलाइन से जमा कर सकते हैं।
बाकी आधा शुल्क कॉलेजों में दो किश्तों में जमा करना होगा। इधर, कॉलेजों में प्रवेश के लिए यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन व सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।
यूजी में मंगलवार तक 2 लाख 94 हजार 568 छात्र पंजीयन कर चुके हैं, वहीं 2 लाख 2 हजार 151 विद्यार्थियों ने सत्यापन कराया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 और सत्यापन की 21 अगस्त है।
28 अगस्त को सीटों का आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। 28 अगस्त से 2 सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा किया जा सकता है। वहीं पीजी के लिए 13 से 18 अगस्त तक 23 हजार 790 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हो चुका है। पीजी में प्रवेश के लिए पंजीयन 28 अगस्त और सत्यापन 29 अगस्त तक होगा।