Gadar 2- सनी देओल की बहू Simrat Kaur के ‘बी ग्रेड’ सीन वायरल? मचा बवाल तो अमीषा पटेल ने दिया जवाब
सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल (Superstar Sunny Deol and Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले एक विवाद सामने आ गया है और इसको बचाव में खुद सकीना यानि अमीषा पटेल को उतरना पड़ा है। दरअसल इस फिल्म में एक अभिनेत्री भी नजर आने वाली हैं जिनका नाम सिमरत कौर है और फिल्म में वो सनी देओल की बहू के किरदार में होंगी।
सोशल मीडिया सिमरत कौर को काफी उल्टा सीधा कहा जा रहा है इसका कारण हैं उनकी बी ग्रेड फिल्में। जी हां, सिमरत ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं और कुछ तेलुगू सिनेमा में उनके किसिंग और इंटीमेट सीन भी हैं।
अब लोगों का कहना है कि गदर जैसी फिल्म में सिमरत की एंट्री से वो डरे हैं और आशा कर रहे हैं कि फिल्म साफ सुथरी होगी। यूजर ने सिमरत का एक वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, ”हम सभी प्रशंसक प्रार्थना करते हैं कि इस सिमरतकौर की गदर 2 जैसी शुद्ध साफ फिल्म में बड़ी भूमिका न हो हम सभी आपको देखने के लिए उत्साहित हैं, अमीषा पटेल और सनी देओल।
’ इसके बाद अमीषा पटेल ने जवाब देते हुए लिखा, ”गदर हमेशा गदर ही रहेगा!! इसके लिए कोई दो तरीके नही हैं !!” इसके अलावा उन्होने लिखा, ”ग़दर हमेशा पाक है और हमेशा पाक रहेगा! ज्यादा अटकलें मत लगाओ !!” इसके बाद उनके ये ट्वीट्स खबरों का हिस्सा हैं।
इसके अलावा एक पोस्ट में अमीषा ने लिखा, ”दूसरे दिन की पूरी शाम सिमरत कौर के आसपास की नकारात्मकता का बचाव करते हुए बिताई, जो गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा के साथ बनी हैं!! एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल सकारात्मकता फैलाएं और किसी लड़की को शर्मिंदा न करें! आइए नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें !!” उत्कर्ष शर्मा की पत्नी बनेंगी सिमरत गदर में आपको सनी देओल का बेटी जीत तो याद ही होगा, इस फिल्म में वो बड़ा हो चुका है और उसकी शादी सिमरत कौर से होती है। हालांकि फिल्म कैसी होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल सनी देओल की तरफ से इस फिल्म को लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के बाद धमाका करने वाली है।