रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 15 से 22 तो बिलासपुर-भोपाल 13 से 22 दिसंबर तक निरस्त

 

बिलासपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक पर थर्ड लाइन जोड़ने के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें रानी कमलापति-संतरागाछी और बिलासपुर-भोपाल ट्रेनें भी शामिल हैं। यह ट्रेनें 13 से 22 दिसंबर के बीच निरस्त रहेगी।

रेलवे के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रूपोंद-झलवारा रेलवे ट्रैक पर थर्ड लाइन जोड़ने के लिए झलवारा स्टेशन पर प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या-22169 रानी कम

लापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 15 से 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या-22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 16 से 23 दिसंबर के बीच निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या-18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या-18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर के बीच नहीं चलेगी।