Bahubali Prabhas को किसिंग सीन करते हुए छूटते हैं पसीने, कैमरा के सामने शर्ट उतारने पर करते है असहज महसूस

 

प्रभास (Prabhas) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ जमी है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म में दोनों के किसिंग और इंटीमेट सीन्स (Radhe Shyam Intimate Scenes) भी हैं. अब प्रभास ने अपने नए इंटरव्यू में इसके बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे किसिंग सीन करते हुए उनके पसीने छूट जाते हैं. 

ALSO READ MORE : Putin का आरोप : Ukraine सेना ने 3 हजार भारतीयों समेत कई विदेशियों को बनाया बंधक, रूसी सेना ने कराया रिहा

प्रभास ने बताया कि वह ऐसे सीन्स से ज्यादातर बचने की कोशिश करते हैं. हालांकि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड हो तो वह कुछ नहीं कहते. फिल्म राधे श्याम के केस में भी प्रभास ने ऐसा ही किया था. प्रभास ने फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के टाइम पर जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की थी. ऐसे में उनका कहना है कि कैमरा के सामने शर्ट उतारने पर उन्हें असहज महसूस होता है. प्रभास ने यह भी कहा कि वह सेट्स पर उन्हें देखने वाले लोगों की संख्या को कम करने की कोशिश करते हैं. 

ALSO READ MORE : अजब गजब : इस शख्स ने अपनी डाइट बदल कर मौत को भी दिया चकमा : डॉक्टरों ने कहा 8 महीने में मर जाओगे, 8 साल बाद भी आज जिंदा है

पिंकविला से फिल्म राधे श्याम के किसिंग सीन्स को लेकर प्रभास से बात की. उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर ने इसे ऐसा लिखा है और ये लव स्टोरी है तो मैं ना भी नहीं कह सकता. अभी भी मुझे किसिंग सीन्स करने में और अपनी शर्ट उतारने में असहज महसूस होता है. मैं चेक करता हूं कि सेट पर कितने लोग हैं और फिर कहता है कि चलो कहीं और चलकर सीन शूट करते हैं. छत्रपति फिल्म में भी राजमौली (S. S. Rajamouli) सर ने मुझसे सेट्स पर शर्ट उतरवाई थी और कहा था अब तुम कुछ भी कर सकती हो.'

ALSO READ MORE : भारत में चौथी लहर को लेकर उठ रहे सवाल : ICMR केवैज्ञानिकों ने दिया ये बड़ा जवाब ..

फिल्म राधे श्याम को डायरेक्टर राधा कृष्णा कुमार (Radha Krishna Kumar) ने बनाया है. इस फिल्म में भाग्यश्री, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, सचिन खेड़कर और मुरली शर्मा भी अहम रोल्स में हैं. राधे श्याम एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी 1970 में यूरोप में सेट है. कहानी विक्रमादित्य नाम के ज्योतिषी की है, जो प्रेरणा नाम की लड़की के प्यार में पड़ने के बाद मोहब्बत और किस्मत के बीच फंस जाता है.