क्या आप ने इस Actors को पहचाना इसकी 308 से भी ज्यादा थी गर्लफ्रेंड्स, नाम सुन हो जाएगे हैरान
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को हमेशा प्रभावित किया है. लेकिन संजय दत्त की निजी जिंदगी ने फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। संजय दत्त बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने खुलकर प्यार का इजहार किया है।
जी हां...संजय दत्त लव अफेयर्स ने एक या दो नहीं बल्कि 308 से ज्यादा लड़कियों को डेट किया है। ये हम नहीं बल्कि खुद संजय दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। 64 साल की उम्र में भी संजय दत्त का लुक कमाल का है और लाखों लड़कियां उनकी दीवानी हैं।
संजय दत्त (Sanjay dutt Films) का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है, एक्टर ने रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन ही नहीं हर तरह की फिल्मों में हंगामा मचाया है. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त ने 1972 में फिल्म रेशमा और शेरा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.
फिर एक्टर 1981 में रॉकी में नजर आए और तहलका मचा दिया. संजय दत्त के करियर में कई विवाद हुए, जिसमें ड्रग्स की लत के कारण उनका पूरा फिल्मी करियर ठप हो गया।
लेकिन फिर एक्टर ने ऐसी दमदार वापसी की कि हर कोई हैरान रह गया. ड्रग्स के अलावा भी संजय दत्त का नाम कई विवादों में आया, हालांकि एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपना जलवा दिखाते रहे.