TMKOC के भिड़े की बेटी सोनू अब हो चुकी है बेहद बोल्ड, देखे तस्वीरें 

 

TMKOC के भिड़े भाई की संस्कारी बेटी सोनू अब हो गई हैं बेहद बोल्ड, तस्वीरें देख भिड़े ने खींचा अपना ध्यान सबके पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस अब इन दिनों काफी दूर हैं इन दिनों टीवी की दुनिया. लेकिन उनका एक ही शो इतना ज्यादा हिट हुआ कि फैंस आज भी उन्हें उनके किरदार के लिए याद करते हैं. सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता अब काफी बड़ी और बोल्ड हो गई हैं।

झील मेहता का बोल्ड अवतार हर किसी को पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस झील मेहता एक्ट्रेस का ये बदला हुआ लुक फैंस को हैरान कर रहा है. दरअसल, शो में झील मेहता का किरदार बेहद चुलबुला था। 

ऐसे में झील मेहता इस खतरनाक स्टंट को करते हुए काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. झील मेहता इन दिनों अपने सपनों को पूरा कर रही हैं। झील मेहता ने हाल ही में कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं. झील मेहता का ये बोल्ड अवतार लोगों के दिलों को छू रहा है.