CRIME : दोस्त संबंधी के साथ मिलकर कर दी पत्नी की हत्या, लव मैरिज का हुआ अंत

 

ग्वालियर। 3 दिन पहले शहर के साडा रोड पर मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक महिला का नाम दीक्षा भदौरिया है। भिंड की रहने वाली थी दीक्षा ने 2 साल पहले घर से भागकर आशू शर्मा नाम के युवक से लव मैरिज की थी।


महिला की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक महिला के पति आशू ने अपने दोस्त और जीजा के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।


घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस मुख्य आरोपी के साथ हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।