MP : सिरफिरा आशिक शादीशुदा महिला को फ़ोन पर पोर्न वीडियो भेजकर करता है अश्लील चैट, धमकी दी, एसिड से तेरा हसीन चेहरा बिगाड़ दूंगा

 

ग्वालियर में सिरफिरे आशिक के कारण महिला ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है। मनचला महिला के मोबाइल पर पोर्न वीडियो भेजता है फिर कुछ देर बाद कॉल कर पूछता है कैसी लगी। महिला विरोध करती है, तो धमकी देता है कि बात नहीं मानी, तो एसिड फेंक कर चेहरा बिगाड़ दूंगा।

10 जुलाई से विशेष ट्रेन शुरू : बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, हरदा और खंडवा में रुकेगी ये ट्रेन : पढ़िए जरुरी ख़बर

यही नहीं, आरोपी लगातार कॉल कर परेशान कर रहा है। धमकी से महिला इतना डर गई, घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया। महिला ने उसका एक नंबर ब्लैक लिस्ट किया, तो दूसरे नंबरों से कॉल करने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

MP ALERT : चार दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आपकी थोड़ी सी लापरवाही पढ़ सकती है भारी

बहोड़ापुर किशनबाग कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय महिला शादीशुदा है। शादी को अभी कुछ ही साल हुए हैं। महिला ने रविवार को बहोड़ापुर थाने पहुंचकर शिकायत की है, कोई मनचला उसे परेशान कर रहा है। महिला ने बताया, उसे अनजान नंबर से पोर्न वीडियो, पोर्न फोटो आते हैं। इसके बाद मैसेज आते हैं, जिसमें वीडियो भेजने वाला अश्लील तरीके से बात करता है। जब मैसेज का जवाब नहीं देती, तो कॉल आता है। कॉल करने वाला जबरदस्ती बातचीत करता है। नंबर ब्लैकलिस्ट किया, तो दूसरे नंबर से कॉल करता है।

कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ नौ माह से हो रहा था सामूहिक दुष्कर्म : तीन नाबालिग समेत चार आरोपित गिरफ्तार

धमकी दी, एसिड से तेरा हसीन चेहरा बिगाड़ दूंगा

थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया, आरोपी अपना नाम राहुल राठौर निवासी किशनबाग बता रहा है। उसका मोबाइल नंबर भी ट्रू कॉलर पर इसी नाम से दिखा रहा है। जब महिला ने उसे समझाना चाहा, तो गाली-गलौज करने लगा। साथ ही, एसिड फेंक कर चेहरा ही बिगाड़ने की धमकी दी।

प्यार में पागल प्यून / 36 साल की प्रोफेसर के पीछे पड़ा 22 साल का चपरासी; नौकरी गई फिर भी नहीं माना, कभी कार में फूल रख देता तो कभी चॉकलेट

महिला बोली- पागल है, कुछ भी कर सकता है

थाने पहुंची महिला ने शिकायत के बाद कहा कि आरोपी पागल है, वह कुछ भी कर सकता है। धमकी के बाद महिला ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है। उसे डर है, सिरफिरा कोई ऐसी हरकत न कर जाए, जिससे जिंदगी बर्बाद हो जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।