REWA : रीवा की युवती को WEB SERIES फिल्म में रोल दिलवाने का झांसा देकर बनाई पोर्न फिल्म : 32 साइट्स पर किया अपलोड

 


रीवा। इंदौर में रीवा की रहने वाली युवती के साथ इंदौर में बेब सीरीज फिल्म में रोल दिलवाने का झांसा देकर बनाई पोर्न फिल्म और कर दिया 32 सोसल साइड्स पर लोड जिनमे से 20 साइड्स है विदेशी जिससे की उक्त गिरोह कर रहे लाखो की कमाई। 

युवती की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगो को गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ में पुलिस को एक बड़े गिरोह की अहम जानकारी लगी जो फर्जी बाला जी फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर फैशन मॉडल की पढ़ाई करने वाली युवतियो को बेब सिरीज़ में काम देने के बहाने बनाते थे पोर्न वीडियो और उसे लाखो में बेच कर करते थे युवतियो का शारीरिक शोषण ,साथ ही जिस्म फिरोसि के धंधे में भी इंदौर की कुछ युवतियो को धकेला गया है।

फ़िलहाल तो इंदौर पुलिस की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफास हो सकता है।