MP : निजी स्कूल में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट लेने गई छात्रा ने पूछा नंबर कम क्यों आए? स्टाफ ने छात्रा सहित परिवार से की मारपीट

 

जबलपुर में शिक्षा के मंदिर में अनुशासन तार-तार हो गया। निजी स्कूल में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट लेने गई छात्रा पर स्कूल स्टाफ भड़क गया। जरा सी बात पर कहासुनी, फिर गाली-गलौज और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। छात्रा और उसके परिजनों को भाग कर जान बचाई।

न्याय पाने दर-दर भटकने को मजबूर : प्रेमी ने तीन साल तक शादी के सपने दिखाए और लिव-इन-रिलेशनशिप में रखा फिर मारपीट कर भगाया

जबलपुर के बिलहरी स्थित अय्यप्पा हायर सेकेंडरी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। वीडियो में 10वीं की छात्रा और उसके परिजनों के साथ स्कूल स्टाफ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। गुस्से में छात्रा और उसके परिजन भी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। रिजल्ट को लेकर मामूली कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई तक जा पहुंची। 15 वर्षीय छात्रा और स्कूल स्टाफ के बीच जो विवाद हुआ, उसमें बीच-बचाव करने में छात्रा के परिजन भी स्कूल स्टाफ से जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

रिश्तेदारी में गई युवती को प्यार के जाल में फसाकर अपनी हवस मिटाने तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण बाद छोड़ा : रेप का प्रकरण दर्ज

10वीं रिजल्ट में कम मार्क्स को लेकर छात्रा ने पूछा था कारण

दरअसल, छात्रा टीसी लेने स्कूल पहुंची थी। छात्रा के मुताबिक हाल में आए 10वीं बोर्ड के परिणामों में इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर परिणाम जारी किए गए। छात्रा ने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को बेहतर बताते हुए स्कूल के मैनेजर से सिर्फ इतना पूछ लिया कि आखिर उसे कम मार्क्स क्यों दिए गए? स्कूल स्टाफ को छात्रा का ये सवाल नागवार गुजरा। पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। बीच-बचाव में छात्रा के परिजनों ने भी बल प्रयोग किया। पीड़िता अपनी बहनों और मां को लेकर गोराबाजार थाने पहुंची।

अजब गजब / 23 साल के युवक ने 1.50 लाख ठगने के लिए कलेक्टर-तहसीलदार के नाम से जारी किया नोटिस, फिर बरी होने का सर्टिफिकेट भी दे दिया

स्कूल मैनेजर समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

गोराबाजार पुलिस के मुताबिक नीतू समुद्रे ने शिकायत दर्ज कराई है, वे अपनी बेटी स्वामी अय्यप्पा स्कूल में 10वीं की मार्कशीट लेने गई थी। मार्क्स कम आने पर स्कूल की प्रिंसिपल से बात करना चाही, लेकिन स्कूल मैनेजर शशिधर पिल्ले और स्कूल टीचर रक्षिता बिष्ट ने उसे प्रिंसिपल से मिलने से रोक दिया। इसी बात पर छात्रा और स्कूल टीचर रक्षिता बिष्ट के बीच मारपीट हो गई। पीड़ित नीतू समुद्रे की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के मैनेजर शशिधर पिल्ले, टीचर रक्षिता बिष्ट और दो अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।