REWA : अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : इन 32 लोगों के ऊपर SP ने जारी किया 10 हजार का इनाम

 

रीवा शहर में इन दिनों सीएम शिवराज के निर्देश पर आता अपराधियों वाह राजेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वही आपको बता दें कि 1 हफ्ते के अंदर रीवा जिले में अपराधियों के मकानों को जमींदोज किया गया है जहां यह कार्यवाही लगातार अभी भी जारी है जहां अवैध निर्माण अतिक्रमण आदतन अपराधी द्वारा कब्जा इन जगहों पर प्रशासन का लगातार बुलडोजर चलना जारी है।

तराई क्षेत्र में 6 जगहों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, 6 अपराधियों के मकानों को किया गया जमींदोज

आपको बता दें कि जहां हाल ही में बहुचर्चित राज निवास कांड के आरोपियों पर सीएम के निर्देश पर बुलडोजर चलाया गया है वहीं अन्य मामलों में फरार आरोपियों द्वारा भूमि में कब्जा अतिक्रमण पर सीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जा रही है अब देखना यह है कि अन्य अपराधियों पर पुलिस कितना शिकंजा कसती है और कितना चलता है।

सिरमौर, त्योंथर, लौर में ताबड़तोड़ कार्यवाही : तीन शातिर आरोपियों के मकान और व्यापारिक कॉम्प्लेक्स में चला बुलडोजर

32 वांटेड अपराधियों पर 10000 का इनाम घोषित

आपको बता दें कि रीवा जिले के विभिन्न थानों से 32 फरार आरोपियों पर रीवा एसपी नवनीत भसीन ने 10,000 10,000 का इनाम घोषित किया है वही उनके मकानों व अवैध कब्जों पर जमींदोज करने की भी तैयारी बनाई गई है पुलिस प्रशासन इन अपराधियों की जानकारी जुटाकर इनके द्वारा अवैध किए गए कब्जे को जमींदोज करने की तैयारी में जोरों शोरों से जुड़ा हुआ है।

यहां पढ़िए 32 अपराधियों के नाम

ममता मिश्रा घर थाना धारा 302 498ए

शहरी थाना के 9 मामलों में इनाम

बृजेंद्र सिंह थाना समान धारा 307,34 ताहि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट।

खाना बिछिया धारा 302, 307,34

धर्मेंद्र सिंह थाना सिटी कोतवाली धारा 363, ताहि एवं 3/4 पास्को एक्ट।

सौरभ मिश्रा थाना सिटी कोतवाली धारा 394 ताहि।

प्रतीक सिंह उर्फ कल्लू थाना बिछिया धारा 8, 20, 25, 25, एनडीपीएस एक्ट।

सुनील उर्फ बल्ला मेहतर थाना बिछिया धारा 302, 201,34 ताहि एवं बढ़ाने धारा 327, 457, 511

विकास पटेल थाना समान धारा 307,201,34

सागर पटेल थाना समान धारा 307 201,34

सूरज गिरी थाना समान धारा 363,366, 366ए, 376सी, 376डी एवं 5/6 पास्को

ग्रामीण क्षेत्र के यह है इनामी फेरारी