REWA : सीतापुर क्षेत्र की जनता को मिलेंगी कई सौगातें : विधानसभा अध्यक्ष ने उप तहसील कार्यालय का किया उद्घाटन

 


रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीतापुर में उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत वर्ष देवतालाब में सीतापुर में उप तहसील खोलने की घोषणा की थी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सीतापुर क्षेत्र की जनता को उप तहसील के साथ कई सौगातें मिलेंगी। यहाँ शीघ्र ही पुलिस चौकी भी खोली जाएगी। सीतापुर से रायपुर की सीसी रोड 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी।

क्षेत्र के लिए बदवार से मनिकवार तथा अर्जुन कहुआ मार्ग भी स्वीकृत हो गया है। सीतापुर में गौ अभ्यारण्य का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शीघ्र ही इसकी भी मंजूरी मिलेगी।

दो साल बाद महाशिवरात्रि पर उमड़ी जबरदस्त भीड़ : धूमधाम से निकाली भगवान शिव की बारात

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सीतापुर में उप तहसील के बाद पूर्ण तहसील की व्यवस्था की जाएगी। अभी तहसीलदार केवल दो दिन यहाँ बैठेंगे। यहाँ शीघ्र ही एसडीएम का भी सप्ताह में कम से कम एक दिन कोर्ट रहेगा जिससे आमजनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए मऊगंज न जाना पड़े। सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रयास कर रही है। उन्होंने आमजनता से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की।

यूक्रेन के ब्लैक सी के बंकर में छिपी "रीवा की नुशरत" ; 500 मीटर की दूरी में हो रहे धमाके

कार्यक्रम में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी ने कहा कि सीतापुर उप तहसील में 30 पटवारी हल्के तथा 129 गांव शामिल हैं। यहाँ तहसील कार्यालय के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। समारोह में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, देवेन्द्र शुक्ला, प्रसून द्विवेदी, संजय सोनी, तहसीलदार आरडी मिश्रा तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

हन्नाचौर और जमुरिहा आदिवासी बस्ती की दूर होंगी समस्याएं - विधानसभा अध्यक्ष

रीवा . विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ग्राम हन्नाचौर आदिवासी बस्ती में आदिवासियों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवारों की कठिनाईयां दूर की जाएंगी। शासन की योजनाओं का समुचित लाभ सभी को मिलेगा। यहाँ आवास के लिए पात्र परिवारों को भूमि की व्यवस्था की जाएगी। बस्ती वासियों को पेयजल तथा सड़क की भी सुविधा मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने मऊगंज कॉलेज में पढ़ाई कर रही वर्षा पाण्डेय को शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने रुबी रावत को भी पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए स्वीकृत किए।

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना : शराब पीने से मना करने से नाराज युवक ने पत्नी को खिला दिया जहर, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम जमुरिहा में भी आदिवासी बस्ती में जाकर आमजनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आवेदन पत्रों में सुनवाई करते हुए कहा कि जिनके बिजली के बिल बहुत अधिक आए हैं उनके संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। उपचार के लिए सभी को उचित सहायता दी जाएगी। गांव में कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल को बिगड़ा ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने तथा आदिवासी बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर रूप से बीमार तथा दिव्यांग बच्चों अनिल कोल एवं मालती कोल को समुचित उपचार सहायता देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर ex जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, देवेन्द्र शुक्ला, प्रसून द्विवेदी, संजय सोनी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने तिवरगवां राजा सिंह बस्ती में आमजनों से की भेंट

रीवा . विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ग्राम तिवरगवां राजा सिंह आदिवासी बस्ती में आमजनों से भेंट की। आमजनता ने बताया कि बस्ती में आवागमन के लिए सड़क नहीं है। बिजली के बिल बहुत अधिक राशि के आ रहे हैं। बस्ती के दोनों टोलों में पानी की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तिवरगवां तक सड़क बनेगी। सड़क बनाने के लिए जहाँ आवश्यक हो वहाँ किसान थोड़ी सी जमीन देकर सहयोग अवश्य करें।

रीवा सहित प्रदेशभर में जानवरों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारी

विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को तिवरगवां राजा सिंह आदिवासी बस्ती में तत्काल दो हैण्डपंप लगाने के निर्देश दिए। टेलीफोन पर कार्यपालन यंत्री ने बताया कि दो दिवस में हैण्डपंप लगा दिए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खपत से बहुत अधिक बिल जिन लोगों के आए हैं उनके बिलों में उचित संशोधन कराया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारी खपत के अनुसार गरीबों को बिल दें।