Bhopal की शिवानी ने सरकार से लगाई गुहार : कहा- दो दिन से मैं सहेली के साथ 90 के दशक में बने बंकर में छिपी हूं..

 



GROUND REPORT : यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं लगातार तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसे में वहां फंसे इंडियन स्टूडेंट्स भी काफी डरे-सहमे और दहशत में हैं। जान बचाने के लिए कोई बंकर, तो कोई अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में छिपा है। यूक्रेन के खार्किव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही भोपाल की शिवानी सिंह ने बताया कि वह 90 के दशक में बने एक बंकर में छिपी है। बंकर में सिर्फ धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है। वो 2 दिन से सो भी नहीं पाई। 

Ukraine में रूसी सेना के हमले जारी : 50 टन वजनी टैंक ने कार को रौंदा, हैरान और विचलित कर देने वाली तस्वीरें वायरल

'दो दिन से मैं सहेली के साथ बंकर में छिपी हूं और सो नहीं पाई हूं। सिर्फ बम के धमाके सुनाई पड़ रहे हैं। बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही। हर तरफ तबाही का मंजर है। खाने-पीने की बहुत समस्या है। फूड सप्लीमेंट, वॉटर सप्लीमेंट भी बहुत कम बचा है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है और हर कोई सिर्फ जान बचाने के लिए भाग रहा है। कोई मदद को तैयार नहीं है। लोकल लोग भाग गए हैं। ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं हैं। सरकार से मदद नहीं मिल रही। अकेले खार्किव में 2 हजार से अधिक स्टूडेंट फंसे हैं। अभी जो हालात हैं, यहां से निकलना मुश्किल होगा। हर तरफ धमाके सुनाई पड़ रहे हैं। शिवानी ने उस बंकर का वीडियो भी दिखाया। शिवानी का कहना है कि यह बंकर सोवियत संघ के समय बनाया गया था। काफी पुराना है। खंडहर हो चुका है। युद्ध का तीसरा दिन है। दो दिन से हम इस बंकर में छिपे हैं।'

Russia vs Ukraine : खुद के देश में ही विरोध प्रदर्शन : सड़कों पर उतरी रूसी जनता; 'say no to war' के लगाए नारे, 1700 लोग गिरफ्तार

रूसी सीमा से 37 किलोमीटर दूर है खार्किव

खार्किव का इलाका रूसी सीमा से महज 37 किलोमीटर दूर है। शिवानी ने बताया कि सुबह से ही धमाके की आवाज सुनाई पड़ने लगती है। रातभर धमाके होते हैं। धमाके से हम सभी छात्र काफी डर गए हैं। स्थिति भयावह है। लड़ाकू विमान की आवाज स्थिति को और भयावह बना दे रही है। अधिकतर छात्र हमारी तरह ही बंकर, मेट्रो में छिपे हैं।

Ukraine में रूसी सेना के हमले जारी : 50 टन वजनी टैंक ने कार को रौंदा, हैरान और विचलित कर देने वाली तस्वीरें वायरल