REWA : नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : अर्टिगा कार से 2400 सीसी कफ सिरप जब्त तो दूसरी टीम ने 2.30 लाख का 23 किलो गांजा पकड़ा

 

रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों को दोहरी चोट पहुंचाई है। यहां मुखबिर की सूचना पर हनुमना पुलिस ने एक साथ दो टीमें बनाई। पहली टीम ने यूपी से आ रही अर्टिगा कार से 2400 सीसी कफ सिरप जब्त की। तो दूसरी टीम ने 2.30 लाख का 23 किलो गांजा बरामद किया है।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई एसपी राकेश सिंह, एएसपी मऊगंज विजय डाबर, एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के निर्देश पर हनुमना थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैल यादव ने की है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात हनुमना पुलिस को मुखबिर से नशे के तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। उसने बताया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक अर्टिगा कार में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप हनुमना गुजरेगी। इसी बीच दूसरी सूचना मिली कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा की खेप हनुमना लाई गई है। दोनों सूचनाओं की सही पुष्टि होने के बाद तुरंत आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। इधर थाना प्रभारी शैल यादव ने दो टीमें बनाई।

पहली टीम में उप निरीक्षक नागेन्द्र यादव, आरक्षक नितिन शुक्ला, शिब दूबे, कमलेश यादव, चालक रामलोचन यादव को गांजा तस्करों के पीछे लगाया गया। वहीं दूसरी टीम में उप निरीक्षक आरपी नागर, आरक्षक निवास सिहं, विकास सिहं, संजीव यादव को रवाना किया गया। दोनों टीमों ने घेराबंदी करते हुए पीछा कर तस्करों को पकड़ते हुए थाने लाए। जहां दोनों वाहनों की तलाशी में भारी मात्रा में कोरक्स, गांजा, एक बाइक, एक कार जब्त कर 6 आरोपियों को​ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

तस्करों से जब्त सामग्री

हनुमना पुलिस ने 23 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.30 लाख रुपए है। वहीं बिना नंबर प्लेट वाली काले कलर की पल्सर बाइक मिली है। इस मामले में अपराध क्रमांक 244/21 धारा 8, 20बी, 25 के तहत कार्रवाई की गई। वहीं दूसरे मामले में जब्त 2400 सीसी नशीली कफ सिरप की कीमती 60 हजार बताई जा रही है। साथ ही अर्टिगा कार क्रमांक DL 9 CAU 4261 बरामद हुई है। इसमे अपराथ क्रमांक 243/21 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में अजय कुमार गुप्ता पिता राम प्रकाश (20) निवासी उचवाही जिला सीधी, राधेश्याम गुप्ता पिता राम किशोर (25) निवासी पडैनिया जिला सीधी, शंकर सुमन पाण्डेय पिता शैलेन्द्र (36) निवासी जोगीपुर जिला सीधी, राजेश जायसवाल पिता नर्मदा (45) निवासी करौदिया जिला सीधी, वंश बहोर केवट पिता शंकरलाल (25) निवासी अल्वा खुर्द थाना हनुमना, रामसागर केवट पिता श्रीराम (30) निवासी अल्हवा खुर्द थाना हनुमना का रहने वाला है।