LIVE : रीवा पहुँचते ही CM शिवराज ने ली जिला आपदा प्रबंधन समित की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार रीवा से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा संभाग की कोरोना नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद, तहसील व ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों व ग्राम पंचायतों के आपदा समूह के सदस्यों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री कोरोना वालेंटियर अभियान व जन अभियान परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले, कोरोना वालेंटियर तमन्ना अंसारी ने कोविड मरीजो को घर घर भोजन पहुचाने, सुनीता साकेत ने किल कोरोना अभियान के माध्यम से घर घर सर्वे करने, सीता सिवते ने घर मे आईशोलेट मरीजो से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक सामग्री पहुचाने की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक प्रवीण पाठक ने जिले में कुल पंजीकृत कोरोना वालेंटियर व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई ।
एनआईसी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा संभाग अन्तर्गत सतना, सीधी व सिंगरौली जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से COVID-19 संक्रमण नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की। इस दौरान एनआईसी में पिछड़ा वर्ग मंत्री व कोरोना नियंत्रण हेतु नियुक्त प्रभारी श्री रामखेलावन पटेल व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।