REWA : Chef Lata Tandon के पति मोहित का दूसरी महिला से अफेयर, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई FIR

 

रीवा शहर से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाली सफ लता टंडन ने रीवा से रिकॉर्ड तोड़ा था आपको बता दें कि लता टंडन ने लगातार 81 घंटे खाना बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।

वही सेफ लता टंडन कल जब अपने घर गई तो उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उनको घर से बेदखल कर दिया जहां लता टंडन अपनी मां और भाई के साथ व कुछ समर्थक के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची जहां उन्होंने सारी आपबीती बताई जहाँ तत्काल पुलिस ने IPC की धारा 498 का प्रकरण कायम कर लिया है।

आपको बता दें कि लता टंडन का आरोप है कि उनके किस पति का किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा है मैं बच्चे की पढ़ाई को लेकर इंदौर में रहती हूं वही लता टंडन का यह भी कहना है कि वह 4 महीने से अपने पति को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह उनकी बात नहीं मान रहे हैं,कई महीने तक लता और उनके बेटे के खर्चे के लिए पैसे भी नहीं दे रहे थे वही लता टंडन ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

आपको बता दें कि फिलहाल लता टंडन थाने में शिकायत दर्ज करा के पति घर छोड़कर माता-पिता के घर इंदौर में रह रही हैं।

वही रविवार की रात लता टंडन पति मोहित टंडन 41 वर्ष निवासी खत्री निवास भगवान शिव भंडार अपनी मां ज्योती डिगवानी और भाई अमित डिगवानी के साथ शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची थी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी शादी 2005 में मोहन के साथ हुई थी जहां अब उनका बेटा 15 साल का हो चुका है जिसकी पढ़ाई के लिए वह रीवा से इंदौर में रह रही हैं इसी बीच 1 साल से मेरे पति का किसी महिला से 1 साल से संबंध बने हुए हैं।