REWA : दो करोड़ रुपए की लागत से हुआ निर्माण : कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में नवीन सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ
रीवा शहर के बिछिया स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में नवीन सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ हो गया है। उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए दो करोड़ रुपए की लागत से निर्माण पूरा हो गया है। बीती शाम औपचारिक शुभारंभ के समय रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल और गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा समेत अन्य चिकित्सक व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
सांसद जर्नादन मिश्र ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां आने वाले सभी मरीजों के लिये राहत की बात है। जिन्हे सीटी स्कैन के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता था। कहा कि रीवा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा हैं। इसीलिए रीवा में कई अत्याधुनिक अस्पताल व मशीनों की सुविधा होने से अब गंभीर मरीजों की चिकित्सा भी सुविधाजनक हो सकी है।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर में मरीजों की परेशानी को देखते हुए लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब यहां अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन के लग जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल में प्लांट की गई, सीटी स्कैन मशीन से प्रतिदिन 200 मरीज लाभ उठा सकेंगे। यह मशीन पूरी तरह साउण्ड प्रूफ है। यह पूरे 24 घंटे एक्टिव मोड पर रह सकती है।
मशीन 24 घंटे देगी सेवा
बताया गया कि यह मशीन फिलिप्स एक्सेस 32 स्लाइस की है। इस मशीन के माध्यम से मरीजों को 24 घंटे मिल सकेगा। इसके अलावा मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा रियायती दरों पर दी जाएगी। प्रदेश शासन के साथ संयुक्त रूप से श्रीजी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।