REWA : अवैध कट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा : भारी मात्रा में पिस्टल, कट्टा एवं कारतूस बरामद, आरोपी 30 हजार में बेचते थे एक हथियार

 

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट रीवा। अवैध कट्टे के बड़े नेटवर्क का आज रीवा पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा. सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी तक पहुंची पुलिस 30000 में एक हथियार बेचते थे आरोपी बिछिया पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर गिरोह भारी मात्रा में पिस्टल कट्टे एवं कारतूस बरामद. 

जिले में आये दिन अवैध आर्म्स से हो रही फायरिंग की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा अवैध आर्म्स सप्लायर्स को टारगेट किया जाकर गोपनीय जानकारी एकत्रित की जा रही थी । इसी दिशा में पुलिस की विभिन्न टीमें काम रहीं थीं । 


सोशल मीडिया में पिस्टल सहित फोटो वायरल

हाल ही में बढ़ौरा टोला निवासी हनी पाण्डेय नामक युवक की सोशल मीडिया में पिस्टल सहित फोटो वायरल होने पर बिछिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संज्ञान में लेकर उक्त युवक की पता तलाश की जा रही थी इसी अनुक्रम में बीती रात्रि थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर को जरिये मुखबिर सटीक सूचना प्राप्त कि कुछ युवक सतना जिले से रीवा आकर अबैध पिस्टल कट्टा एवं कारतूस की बड़ी खेप लेकर लक्ष्मणबाग बगीचा के पीछे एकत्रित हुये हैं जहां पर अवैध आर्म्स की खरीद फरोख्त होने वाली है । 

पांच संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

1. हनी पाण्डेय पिता धनुकधारी प्रसाद पाण्डेय उम्र 19 वर्ष निवासी चिरहुला मंदिर के पीछे बढ़ौरा टोला थाना बिछिया जिला रीवा 

2. शशांक पाण्डेय उर्फ शिवप्रसाद पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना

3. शिवराज सिंह उर्फ शिब्बू पिता धर्मेन्द्र सिंह परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना

4. मोहम्मद अजमल पिता रज्जबअली मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सोहावल थाना सिविल लाइन जिला सतना 

5. हिमांशू उर्फ सुज्जू सिंह परिहार पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अकौना थाना नागौद जिला सतना को पकड़ा 

यह लगी धारा 

आरोपियों को धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 27 / 2022 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है । पकड़े गये बदमाश काफी शातिर हैं जिनसे पृथक पृथक पूंछताछ की गयी जो एक लम्बे समय से रीवा में अवैध आर्म्स की सप्लाई करने की बात प्रकाश में आयी हैं । आरोपियों द्वारा रीवा , सतना जबलपुर सहित पन्ना जिलें में लगातार अवैध आर्म्स की सप्लाई एक संगठित गिरोह बनाकर कर किया जाता रहा है । 

पकड़े गये आरोपियों से लगातार पूछतांछ की जा रही है जिनके द्वारा दर्जनों आरोपियों के नाम पुलिस को बताये गये हैं जिनके संबंध में पुलिस द्वारा जानकारियां एकत्रित कर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की जा रही है । 

जप्त मसरूका : 

 03 नग पिस्टल 32 बोर की 

मय लोडेड कारतूस 

01 नग देशी कट्टा 12 बोर 

 10 नग जिन्दा कारतूस 315 बोर 

04 नग जिन्दा कारतूस 32 बोर 

01 बुलेट मोटर सायकल क्रमांक MP19MS3481 

01 हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP19MD5123 एवं 

01 स्कूटी एक्टिवा क्रमांक MP19MS4587 

05 नग मोबाइल फोन 

कार्यवाही में ये रहें शामिल 

सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बिछिया उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा तत्काल प्राप्त सूचना से पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया । सूचना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के.पी. व्यंकटेश्वर राव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा उप निरीक्षक किरण काम्बले व अपनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गयी.