REWA : जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बनाई नई रणनीति, जल्द से जल्द, ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगाना है टीका

 

रीवा. जल्द से जल्द, ज्यादा से ज्यादा लोगो के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति बनाई है। माना जा रहा है कि प्रशासन की इस नई रणनीति से सबको फायदा होगा और किसी को टीकाकरण केंद्र से लौटना नहीं पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि अब 17 जुलाई यानी शनिवार को एक दिन में ही 40 हजार लोगों को टीका लगवा दिया जाए। इसमें भी ग्रामीण क्षेत्र को ज्यादा तरजीह दी गई है। बताया गया है कि नगर निगम क्षेत्र के 27 टीकाकरण केंद्रों पर 12 हजार को टीके लगाए जाएंगे। शेष टीकाकरण ग्रामीण क्षेत्र में होगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता बताते हैं कि रीवा नगर निगम क्षेत्र के गोविंदगढ़, हनुमना, मनगवां, नईगढ़ी, गुढ़, त्योंथर, चाकघाट, बैकुण्ठपुर तथा डभौरा नगर परिषदों में पांच-पांच सौ टीके लगाये जाएंगे। नगर पंचायत सिरमौर, सेमरिया तथा मऊगंज नगर परिषद में एक-एक हजार टीके लगाए जाएंगे।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रीवा विकास खंड तथा गंगेव में तीन-तीन हजार टीके लगाये जायेंगे। विकास खंड नईगढ़ी, हनुमना, मऊगंज, जवा, सिरमौर तथा त्योंथर में दो-दो हजार एवं रायपुर कर्चुलियान ब्लाक में 2500 टीके लगाए जाएंगे। प्रथम तथा दूसरे डोज के पात्र व्यक्ति टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टोकन प्राप्त करके कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगवा सकते हैं।

यहां लगेगा टीका

शहर में आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, निपनिया हाई स्कूल, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग तथा जनता कालेज अनंतपुर रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह सिविल डिस्पेंसरी एपीएस, सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, गायत्री स्कूल अरूण नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, आर्य समाज विद्यालय घोघर, गोरहा गुरूद्वारा सब्जी मंडी, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग में टीके लगाए जाएंगे।

ऐसे ही महाराजा पब्लिक स्कूल अमहिया, टेरेशा कान्वेंट स्कूल अर्जुन नगर, पाड़ेन टोला, एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, वार्ड क्रमांक 38 में चोपड़ा स्कूल, वार्ड क्रमांक 32 नंदछाया भवन सोनी बिÏल्डग के सामने, कन्या स्कूल घोघर, शासकीय एसके स्कूल में वार्ड क्रमांक 34 एवं शासकीय एसके स्कूल में ही वार्ड क्रमांक 35 के लिए तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी में टीके लगाए जाएंगे।