REWA : रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन डा. मनोज इंदूलकर को पद से हटाया, देवेश शारस्वत को मिली नई जिम्मेदारी

 

      

रीवा। (REWA NEWS ) मेडिकल कॉलेज के डीन डा. मनोज इंदूलकर के खिलाफ डीएमई ने कि बड़ी कार्रवाई, डॉ. इंदूलकर को पद से हटाया गया। साथ ही दो इंक्रीमेंट रोकने का भी दिया गया आदेश, बड़े पद पर पदस्थ रहते हुए भी नियम विरुद्ध कार्य करने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई, उनकी जगह पर डॉ. देवेश सरस्वत को मिला श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में डीन का प्रभार। 

ALSO READ MORE : साली के प्यार में पड़ा जीजा : रास्ते में रोड़ा बन रहे साढू की मुंह दबाकर करी हत्या, छोटे भाई समेत जीजा साली गिरफ्तार

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ रहे लेखापाल बीके शुक्ला के खिलाफ की गई नियम विरुद्ध कार्रवाई पर डीन डॉ मनोज इंदुलकर पर गिरी गाज। चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव केके दुबे ने पद से हटाने का दिया आदेश।  मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लिपिकों की कारस्तानी का शिकार हो गए अभी।