REWA : लूट के बाद भी दर्ज नहीं हुआ अपराध / माननीय के आदेश का इंतजार थाना प्रभारी की दो टूक ,जब दम नहीं था तो हाईवे में गाड़ी लेकर क्यों गए
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। जिले की कानून व्यवस्था अब बस से बदतर होती जा रही है खासतौर पर उन थाना क्षेत्रों में जहां पर माननीय के एनओसी थाना प्रभारी की कुर्सी मिली हो जी हां ताजा मामला जिले के मंनगवा थाना क्षेत्र के बाईपास से प्रकाश में आया है जहां पर बीती रात संविदाकार लवकुश पांडे को तीन बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे अज्ञात आरोपियों द्वारा न केवल गन प्वाइंट पर लेकर 32 हजार रुपए की लूट की गई बल्कि स्कॉर्पियो वाहन भी लूट लिया गया है अगर लव कुश पांडे मौके से जान बचाकर ना भागते तो शायद उनकी हत्या भी हो सकती थी हालांकि जब इस संबंध में उन्होंने पुलिस को अवगत कराया तो पुलिस ने कहा कि आपका पुराना रिकॉर्ड ठीक नहीं है आप आवेदन पत्र दे दो हम देखते हैं।
इलाज करने गए थे रीवा
बीती रात मंनगवा बाईपास के समीप स्कॉर्पियो क्रमांक MP49C3855 जिसको लवकुश पांडेय निवासी मनगवां लिए हुए थे अपने किसी कार्य से घर की ओर जा रहे थे जैसे ही मनगवां बाईपास संदीप सिंह बाबा ढाबे के पहले स्कॉर्पियो रोककर उसी में आराम करने लगे आधा दर्जन की संख्या में आए लुटेरों ने पिस्टल उड़ा कर स्कॉर्पियो को लूट लिए और मारपीट भी रात में ही थाने पहुंचकर फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रात में निकलने के लिए दम होना जरूरी
भाई के साथ हुई लूट व मारपीट की घटना के संबंध में न्याय की गुहार लगा रहे पत्रकार विकास पांडे ने जब थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाई तो थाना प्रभारी ने कहा कि जब दम नहीं था तो रात में गाड़ी लेकर हाइवे पर गए ही क्यों और चले गए तो भोगो मैं क्या कर सकता हूं चलो मैं वरिष्ठ एवं माननीय से बात करके देखता हूं। उक्त आशय की जानकारी विकास पांडेय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
हाईवे बना लूट का हाईवे
शहरी क्षेत्र से छोड़कर रायपुर मनगवां गढ़ सोहागी एवं चाकघाट तक जाने वाले नेशनल हाईवे 27 इन दिनों लूट का हाईवे बनता जा रहा है कई बार दिन में भी वारदात होती है इसी तरह गढ़ में एक विशेष जाति वर्ग के युवकों का तांडव देखा जा सकता है जहां शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर सफर कर रहे लोगों के साथ न केवल मारपीट की जाती है बल्कि लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है इसके पूर्व गढ़ थाने के बाईपास पर भी शराब का पैसा ना देने को लेकर कोट गांव के लालू तिवारी के साथ मारपीट हुई थी उक्त मामले में मामूली धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया था जब वह मरणासन्न पोजीशन में पहुंच गए रीवा रेंज के आईजी के हस्तक्षेप के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था उक्त मामले में अभी तक केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
वर्जन
मामला आया है मैं देख रहा हूं पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी यू बी सिंह, थाना प्रभारी ,मनगवा।