सिंगरौली : तेज रफ्तार कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत : मौके पर ही 3 की मौत तो एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा

 

सिंगरौली जिले में तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। हादसे में बड़ोखर स्कूल के प्राचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्रा पुत्र तारक मिश्रा (52) गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर काफी भीड़ जुट जाने से घंटों ट्रैफिक जाम रहा। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।

युवती से दोस्ती कर पहले उसका भरोसा जीता, फिर रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसों की डिमांड करने लगा

हादसा सिंगरौली के बरगवां थाने के बड़ोखर चौराहे पर सोमवार सुबह 8:30 बजे हुआ। बरगवां-गोरबी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ऑटो से सामने से जा टकराई। ऑटो सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। एक और घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि कार चालक प्रभाकर प्रसाद की हालत गंभीर बताई जा रही है।

23 साल की युवती को पेट में चाकू घोंपकर मारा, नाले के अंदर बोरी में बंद मिला युवती का शव : प्रेमी पर संदेह

इनकी हुई मौत

1. सोवरनिया पति परमसुख (50) निवासी बड़ोखर पोस्ट बरगंवा 2. सुन्दरमनी केवट पति सोवरन केवट ग्राम देवरा तिनगुड़ी 3 अभ्यास साकेत पिता मायाराम साकेत (25) निवासी मझगंवा 4. अरुण साकेत पिता रामगरीब साकेत (19) ग्राम घिनहा