REWA : उर्रहट गोलीकांड / दोपहर को किराए के कमरे में तीन युवकों के बीच हुई बातचीत, फिर धोखे से चली गोली, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम
(ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा शहर के उर्रहट में शनिवार की दोपहर को हुए गोलीकांड के बाद घायल युवक की देर शाम संजय गांधी स्मृति अस्पताल में मौत हो गई है। बताया गया कि बिहारी सेन के मकान को आदित्य तिवारी और पेशेवर अपराधी शिवम सिंह ने किराये पर लिया था। जहां दोपहर में तीन दोस्त उदय मिश्रा, शिवम सिंह और पंकज देवांगन बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी धोखे से किसी से फायर हो गया। जिससे उदय मिश्रा के सिर में गोली धंस गई।
इधर वारदात के बाद दोनों दोस्त कट्टा छोड़कर मौके से फरार हो। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र होकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी स्मृति अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां युवक को आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। लेकिन सिर से ज्यादा रक्त बह जाने के कारण रात 8 बजे मौत हो गई।
|
समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे के बाद उदय मिश्रा पिता रामायण मिश्रा (23) सहित उसके दो साथी शिवम सिंह और पंकज देवांगन रवीन्द्र नगर (उर्रहट) में बैठे थे। तभी धोखे से गोली चली और उदय गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि गोली युवक ने खुद मारी या साथियों ने मारी है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
सात घंटे बाद घायल ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि उदय मिश्रा को गंभीर हालत में एसजीएमएच के आईसीयू में दाखिल कराया गया है। शुरूआती दौर में ही चिकित्सकों का कहना है कि उदय के सिर में गोली लगी है। साथ ही उसकी हालत खतरे में है। नतीजन 7 घंटे बाद उदय मिश्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
वारदात की सूचना के बाद एसपी राकेश सिंह घटना स्थल का निरीक्षण करने समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता के साथ पहुंचे थे। एसपी के मौका मुआयना के समय बिहारी सेन द्वारा किराये पर दिए गए मकान में रक्त काफी मात्रा में पड़ा था। साथ ही मौके से कट्टा बरामद कर लिया गया है।
क्योटी जलप्रपात में युवक की डूबने से मौत, पुलिस ने कुंड से बरामद किया शव
बिजली कंपनी में लाइनमैन है मृतक के पिता
आसपास के लोगों ने बताया कि उदय मिश्रा के पिता रामायण मिश्रा बिजली विभाग में लाइन मैन है। लेकिन पेशेवर अपराधी शिवम सिंह निवासी रमनाई सहित अन्य लोगों से दोस्ती के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ा है। सूत्रों की मानें तो आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए है, लेकिन पुलिस की रडार में है।
जिसने रूप किराये में लिया वह नहीं था!
मोहल्ले में जन चर्चा है कि मैटर कुछ और है, लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि किराये पर मकान आदित्य तिवारी और शिवम सिंह ने लिया था। फिर दो अन्य साथियों का आना संदेह पैदा करता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वारदात के समय आदित्य तिवारी नहीं था। जबकि उसने ही रूप किराये पर लिया था। दावा है कि शिवम सिंह के विरूद्ध पूर्व से कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।
रविवार को होगा पीएम
रीवा उर्रहट गोली कांड के मामले में सीएमओ डॉ. अलख प्रकाश ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि गंभीर हालत में ही घायल उदय मिश्रा को संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए लगाया गया था। जो 7 घंटे के अंदर ही दम तोड़ दिया है। मृतक का शव एसजीएमएच के मर्चुरी में रखा दिया गया है। जिसका पीएम रविवार की सुबह करीब 11 बजे होगा।
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें
रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव
सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534