जानिए MP बजट में किसे क्या फायदा मिला : सरकारी और प्राइवेट नौकरी से लेकर पढ़िए सबकुछ

 

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिया है। बजट में जो नई योजनाएं लॉन्च की गई हैं, उन्हें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ राहत देने की कोशिश की गई है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस पर वैट कम नहीं किए जाने से आम लोगों को निराशा हुई है। बजट से महंगाई और बढ़ने के आसार हैं। बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

मैं स्टूडेंट बजट में मेरे लिए क्या

एमबीबीएस की सीटें 2035 से बढ़ाकर 3250 की।1215 सीटें बढ़ेगी।

नरसिंह की 50 सीटें बढ़ेंगी जो 320 हो जाएगी।

सीएम राइज योजना के तहत 360 नए स्कूल खुलेंगे। 

खेलो इंडिया यूथ गेम में 12000 खिलाड़ी खेलेंगे।

स्कूलों में अनुगूंज कलाओं से समृद्ध शिक्षा योजना शुरू की जाएगी।

प्रतिभाशाली बच्चों के लिए प्रखर योजना शुरू की जाएगी।

भोपाल में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर खुलेंगे।

मैं युवा मुझे बजट में क्या मिला

13000 टीचर्स की नई भर्ती की घोषणा की गई है। 

निजी क्षेत्र में 41000 नौकरियां मिलेंगी।

6000 आरक्षक भी भर्ती किए जाएंगे।

रोजगार के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

46 ब्लॉक में आईटीआई खुलेंगे सिंगरौली में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा।

मैं फैमिली वाला बजट में परिवार के लिए क्या

कोई नया टैक्स नहीं ना कोई टैक्स बढ़ाया गया,इसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

31 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास योजना की मंजूरी,10 हजार करोड़ का प्रावधान।

मैं किसान मुझे बजट में क्या मिला

उद्यानिकी फसलों के लिए एक लाख मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता बढ़ाएंगे।

18650 करोड़ की 9 माइक्रो सिंचाई योजना शुरू होगी।

मुख्यमंत्री मत्स्य पालन योजना से स्वरोजगार देंगे।

सिंचाई क्षमता को 43 लाख हेक्टेयर से 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा।

नरसिंहपुर रायसेन के लिए 8000 करोड की चीन की बोरास बैराज परियोजना शुरू होगी।

कृषि निर्यात योजना लांच होगी। एक जिला एक उत्पाद सहित कई नई योजनाएं शुरू की जाएगी।

सांवेर माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन योजना से इंदौर, खरगोन को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री पशुपालन योजना भी शुरू की जाएगी।

मैं महिला मुझे बजट में क्या मिला

स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्व सहायता समूह को नए क्षेत्रों से जोड़कर बैंक कर्ज़ दिलाएंगे। 

कन्या घर और लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण के लिए प्रदान किया।

मैं बुजुर्ग, बजट में मेरे लिए क्या

तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू होगी।

60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराएगी।

मैं सरकारी कर्मचारी, मुझे बजट में क्या मिला

महंगाई भत्ता दिए 11% बढ़ाकर 21% कर दिया 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा।

मैं उद्योगपति, बजट में मेरे लिए क्या

सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा जिले में छोटे उद्योग लगाने के लिए विशेष प्रावधान।

इंफ्रास्ट्रक्चर

गांव में 45 84 किलोमीटर सड़कें और 180 पुल बनेंगे, नर्मदा प्रगति पथ बनेगा।

750 मेगावाट क्षमता का पवन एवं सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

सागर शाजापुर और उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे। 

सांची के 16 सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

नई हवाई पट्टी में बनाई जाएंगी।

शहरों में 608 करोड़ों रुपए से सड़कें बनेंगी।

भोपाल,इंदौर,जबलपुर में पीपीपी मॉडल पर 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।

370 करोड़ रुपए  से ओम्कारेश्वर में आदि गुरु की विशाल प्रतिमा एवं वेदांत पीठ की स्थापना होगी।

11 नए इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जाएंगे। भोपाल में बगरौदा एवं बैरसिया, सीहोर में बडियाखेड़ा एवं झिलेसा,धार में तिलगारा,रतलाम और जावद, नरसिंहपुर, कटनी में लमतारा,इंदौर में लमतरा।

2022- 23 में और क्या नया

चाइल्ड बजट के लिए 27792 करोड़ का प्रावधान।

सरकार लड़कियों के खातों में सालाना ₹5000 डालेगी।

18 वर्ष तक के बच्चों के लिए योजनाओं की सिंगल प्वाइंट मॉनिटरिंग होगी।