MP : रीवा जिले के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी हुए कोरोना पॉजिटिव : खुद ट्वीट कर दी जानकारी
Sep 8, 2020, 16:44 IST
रीवा। चुनाव प्रचार के दौरान सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी हुए कोरोना संक्रमण का शिकार .बता दे कि भाजपा ने विधायक जी को जौरा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से वे प्रचार-प्रसार के कार्य में जुटे हुए थे, माना जा रहा है इसी दौरान वह संक्रमण का शिकार हुए होंगें.
फिलहाल विधायक जी भोपाल में ही होम क्योंरंटाइन हो गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने स्वंय दी है।
कल रात से तेज बुखार व खाँसी होने के कारण जाँच करवाने पर मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आप सभी से निवेदन है कि जो भी लोग विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हैं वे सब भी कृपया अपनी जाँच करवा लें तथा सावधानी बरतें।