Mahashivratri special : रीवा की बड़ी खबरों से रूबरू, 4 की मौत; जानिए कहां क्या हुआ..

 

रीवा जिले में 4 अलग-अलग दुर्घटनाओं की वजह से 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तों पहली घटना सगरा थाना अंतर्गत रायपुर मोड़ पर हुई। यहां हाइवा-एक्सयूवी कार की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पल्हान टोल प्लाजा के पास बस से गिरे खलासी के प्राण निकल गए।

दो साल बाद महाशिवरात्रि पर उमड़ी जबरदस्त भीड़ : धूमधाम से निकाली भगवान शिव की बारात

जबकि तीसरे हादसे में पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल 7 साल की मासूम बच्ची ने मंगलवार की सुबह अस्पताल में दमतोड़ दी है। इसी तरह चौथी दुर्घटना में पांच दिन पहले आग से जली महिला की एसजीएमएच में सांसे थम गई है। चारों ही मामलों में SGMH चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत डेड बॉडी चारों के परिजनों को सौंप ​दी है।

Maha shivratri 2022 : रीवा रियासत के किला परिसर में स्थित है दुनिया का अकेला महामृत्युंजय शिवलिंग : शिव पुराण में 1001 छिद्र वाले सफेद शिवलिंग का जिक्र

सगरा: सगरा थाना अंतर्गत हादसा, रास्ते में तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार रजनीश मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा (26) निवासी बैकुंठपुर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि एक्सयूवी कार में सवार होकर रीवा आ रहा था। जैसे ही कार सगरा थाने के रायपुर मोड़ के पास पहुंची तो सामने से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी रजनीश मिश्रा की अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई।

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना : शराब पीने से मना करने से नाराज युवक ने पत्नी को खिला दिया जहर, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

बैकुंठपुर: पल्हान टोल प्लाजा से टकराया, मौत

बताया गया कि रीवा से चलकर डभौरा जाने वाली राधा वल्लभ ट्रेवल्स की बस बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पल्हान टोल प्लाजा के पास पहुंची थी। तभी बस का खलासी अचानक गिरकर घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस द्वारा SGMH ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही सुनील उपाध्याय पुत्र लखन (32) निवासी वीरपुर थाना पनवार को मृत घोषित कर दिया।

Best Weddings of the season and many more. Awards for the best weddings and wedding rituals in Madhya Pradesh.

बैकुंठपुर: सड़क पार करते समय दुर्घटना, 5 दिन बाद तोड़ा दम

SGMH चौकी प्रभारी ने बताया कि 25 फरवरी को निधी यादव पुत्री विधायक यादव (07) निवासी बैकुंठपुर अपने घर के सामने सड़क क्रॉस कर रही थी। तभी अज्ञात वाहन चालक ठोकर मारकर भाग गया। हादसे के बाद बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एंबुलेंस की मदद से मासूम बच्ची को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार की सुबह सांसे थम गई।

यूक्रेन में बमबारी के कारण एक भारतीय छात्र की मौत, कर्नाटक का रहने वाला था युवक

गुढ़: महिला ने किया सुसाइड, 5 दिन में निकले प्राण

थाना प्रभारी आराधना सिंह ने बताया कि 23 फरवरी की रात शिवानी ओझा पति दीपक ​(24) निवासी रकरिया ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग के हवाले कर लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला को SGMH में भर्ती कराते हुए बयान लिए। मृत्यु पूर्व बयान में सास-ससुर और जेठ-जेठानी पर आरोप लगाया था। लेकिन मंगलवार की सुबह दम तोड़ दी है।