MP : जरूरी खबर : यात्रीगण कृपया ध्यान दें; रेलवे ने भोपाल, इटारसी और बीना से चलने वाली 6 ट्रेनों को किया रद्द

 

कटनी-बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण भोपाल, इटारसी और बीना से चलने वाली 6 ट्रेन प्रभावित होंगी।

READ MORE : महिला DSP नेहा को इंजीनियर पति ने पीटा : IG से ले चुकी है पंगा, पति से अलग रहती हैं DSP, CM कर चुके है सम्मानित

यहां ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक

गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 9 मार्च से 11 मार्च तक

गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से।

गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से।