MP : 15 मार्च को पूरे प्रदेश में पेंशनर विरोध प्रदर्शन : सरकारी कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर का बढ़ेगा DA

 
Bhopal Govt Announcement on DA: महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाने को लेकर अब पेंशनर भी सरकार से नाराज हो गए हैं, सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनर भी विरोध में आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को पूरे प्रदेश में पेंशनर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


विरोध प्रदर्शन के बाद अब यह सवाल उठ रहे हैं कि ​क्या सरकार सरकारी कर्मचारियों की तरह ही पेंशनर का भी डीए बढ़ाएगी ?

इसके पहले बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल माह से शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत की दर से दिए जाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं को कॉलेज में प्रवेश लेने पर एक मुश्त 25 हजार रुपए की सहायता राशि और दी जायेगी।