REWA : पुलिस का शर्मनाक चेहरा उजागर : युवती से आधे कपड़े में ही पुलिस के जवानों ने गंदी बात कर ले गए थाने, बस संचालक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। बताया गया कि बस में अपने प्रेमी के साथ गांव जा रही युवती रात होने पर यात्री वाहन में ही रुक गई। इस दौरान बस का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा, लेकिन देर रात बस के अन्य स्टाप ने युवती के संदिग्ध हालत की सूचना मोटर मालिक को दे दी। जो डायल 100 के जवानों के साथ बस के अंदर पहुंच गए।
जहां युवती से आधे कपड़े में ही पुलिस के जवानों ने गंदी बात करते हुए अश्लील शब्द बोले। साथ ही अभद्रता करते हुए थाने ले गए। इधर पूरे मामले का वीडियो मोटर मालिक मोबाइल फोन में कैद कर लिया। फिर बुधवार की सुबह सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
रीवा पुलिस ने विभाग सहित पूरे समाज को किया कलंकित : बिना कपड़ों के लड़की को ले गए थाने, फिर ...
एएसपी मऊगंज विजय डाबर ने बताया है कि जो वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल वह सोमवार की रात का है। पीड़िता का दावा है कि वह रीवा से हनुमाना की ओर अपने गांव जा रही थी। लेकिन रात हो जाने पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में अपने प्रेमी के साथ ठहर गई।
रात हो जाने के कारण बस के स्टाप में यात्री वाहन में ही रुक जाने की बात कही। ऐसे में दोनों खाना पीना खाकर सो गए। तभी बस के अन्य स्टाप ने बस मालिक को सूचना दे दी थी। जिसने नगर सैनिक से साथ मिलकर बालिग युवती के साथ अश्लील बातें करते हुए थाने लगे गए। साथ ही पीड़िता को पूरे कपड़े तक नहीं पहने दिए थे।
महिला थाना प्रभारी पर कार्रवाई के संकेत!
बताया गया कि युवती के वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई के संकेत दिए है। दावा है कि दो दिन तक एएसपी और एसडीओपी को सूचना दिए बगैर शाहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्वेता मोर्या ने मामले पर पर्दा डालकर रखा था। जिसको लेकर जवाब तलब किए गए है। साथ ही आरोपी बस मालिक पर वीडिया वायरल करने के आरोप पर मामला दर्ज किया जा सकता है।
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें
काबू में हो रहा कोरोना : रीवा जिले से 1407 सैंपल में सिर्फ 9 पॉजिटिव केस मिले, एक्टिव केस बचे 78
सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534