REWA : उर्रहट में शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध : अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे BJP विधायक केपी त्रिपाठी
रीवा के सेमरिया से BJP विधायक केपी त्रिपाठी ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया है। वे शुक्रवार को रीवा शहर के उर्रहट मोहल्ले की शराब दुकान बरा मोहल्ले में खोले जाने के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी , MP में शराब हुई सस्ती, MRP से 20% तक घटे दाम
प्रदेश में 1 अप्रैल नई शराब नीति लागू हो रही है, जिसके मुताबिक अब देसी और विदेशी शराब MRP से 20% तक कम रेट पर मिलेगी। इसके अलावा सरकार होम बार का लाइसेंस देगी, जिसकी प्रति वर्ष आय 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है, वो 50 हजार रुपए देकर सरकार से होम बार लाइसेंस ले सकेगा। बता दें कि अभी एक व्यक्ति तीन बोतल सील पैक, एक खुली बोतल या एक पेटी बीयर रख सकता है। नई नीति के अनुसार वे चार गुना ज्यादा स्टॉक रख सकेगा। साथ ही अब देसी ठेके पर बेची जा सकेगी विदेशी शराब।
भैसा खाना की शराब दुकान में आबकारी विभाग का छापा
सीधी जिले की भारी मात्रा में मिली अवैध शराब, जगदीश ट्रेडर्स को मिला है ठेका, अब तक नही ठेकेदार ने नही किया है माल के उठाव, लेन देन कर मामला निपटाने के लिए बनाया जा रहा है दवाब।
मध्यप्रदेश के भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्टेम सेल थेरेपी से बोनमैरो ट्रांसप्लान्ट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट बनेगी ।