REWA ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : शातिर चर्चित बदमाश लकी सिंह उर्फ मेन्टल कोरेक्स की खेप के साथ गिरफ्तार

 

रीवा. शातिर चर्चित बदमाश लकी सिंह उर्फ मेन्टल कोरेक्स की खेप के साथ गिरफ्तार, एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली रीवा थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार की अबैध कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी. 

घटना का संक्षिप्त विवरण :-  पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाई जा रही मुहिम के अनुक्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार व टीम द्वारा मुख़बिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री सच्चिदानंद प्रसाद के कुशल निर्देशन में कार्यवाहक ASI महेंद्र त्रिपाठी सहित सिटी कोतवाली के अन्य पुलिस स्टॉफ के द्वारा अमीन चौराहा बिछिया में दविश दी गयी जो मौके पर रीवा जिले का शातिर और चर्चित बदमाश लकी उर्फ कुलदीप सिंह परिहार उर्फ मेन्टल उर्फ लकी पागल पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी सुपिया थाना गोविंदगढ़ हाल SK टॉवर के पीछे निर्मल सिंह के मकान में समान रीवा थाना समान जिला रीवा मिला तलाशी में उसके अबैध कब्जे से मिले झोले के अंदर रखी 35 शीशी कोडीन फॉस्फेट युक्त अबैध मादक कफ़ सिरप मिली जिसे  जप्त किया गया. आरोपी का उक्त कृत्य 8,21,22 NDPS Act. 5,13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से मौके से गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है बदमाश के विरुद्ध NDPS एक्ट एवं औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उक्त जप्त मादक सिरप के संबंध में पूछताछ की जा रही है।        

गिरफ़्तार शुदा बदमाश लकी सिंह काफी शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जिला में बिभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, गुंडागर्दी, अबैध आर्म्स से  फायरिंग करने जैसे करीबन 12 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। बदमाश अक्सर अबैध आर्म्स लिए रहता है जो कहीं भी जरा जरा सी बात विवाद पर फायरिंग कर लोगों में दहशत का माहौल निर्मित कर देना उसकी मानसिकता में सुमार था इसी कारण बदमाशों द्वारा उसे लकी मेन्टल उर्फ लकी पागल का नाम दिया गया था  बदमाश पूर्व में लगातार घटनाएं कर हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामलों में फ़रार था जिसे 2019 में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल रीवा निरुद्ध किया गया था, बदमाश लकी सिंह उर्फ मेन्टल अभी हाल ही में जेल से छूटा है जो  जेल से छूटते ही अबैध तरीके से धनार्जन हेतु कोरेक्स के अबैध कारोबार में संलिप्त हो गया जिसे आज मुख़बिर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा गिरफ्तार कर पुनः सलाखों के पीछे पहुँचा दिया गया। 

गिरफ्तार बदमाश :- लकी उर्फ कुलदीप सिंह परिहार उर्फ मेन्टल उर्फ लकी पागल पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी सुपिया थाना गोविंदगढ़ हाल SK टॉवर के पीछे निर्मल सिंह के मकान में समान रीवा थाना समान जिला रीवा

बरामद सम्पत्ति :- 35 शीशी ONREX कम्पनी की कफ़ सिरप कीमती 7000 रुपये 

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, कार्यवाहक स.उ.नि. महेंद्र त्रिपाठी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह, ब्रिजेन्द्र तिवारी, राजकुमार तिवारी, आरक्षक शरद सिंह, रविशंकर पाण्डेय .