HOLI SPECIAL GOOD NEWS : 14 मार्च से चलेगी भोपाल से रीवा के बीच रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : ये होगा रुट

 

भोपाल से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने भोपाल से रीवा रेलवे स्टेशन के बीच में रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन चाने का निर्णय लिया है। होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल से 3 और रीवा से 2 ट्रिप चलेगी। विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन पर स्टॉप रहेगा।

1.गाड़ी संख्या : 02187

ट्रेन का नाम : रानी कमलापति-रीवा होली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 14, 15 एवं 16 मार्च को (तीन ट्रिप)

प्रारंभिक स्टेशन : रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से

स्टॉप : विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन

2.गाड़ी संख्या : 02188

ट्रेन का नाम : रीवा-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 15 एवं 16 मार्च को (दो ट्रिप)

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे

स्टॉप : सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति

कोच : इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास के 8, जनरल के 4 और 2 एसएलआर सहित कुल 19 कोच होंगे।