REWA : सिरमौर, त्योंथर, लौर में ताबड़तोड़ कार्यवाही : तीन शातिर आरोपियों के मकान और व्यापारिक कॉम्प्लेक्स में चला बुलडोजर

 

रीवा जिला अंतर्गत अवैध कार्यों में लिप्त तीन शातिर आरोपियों के मकान और व्यापारिक कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। पहली कार्रवाई सिरमौर कस्बे में हुई। जहां रेपिस्ट के आलीशान घर को जेसीबी की मदद से गिराते हुए जमींदोज कर दिया गया है। वहीं त्योंथर में टमस नदी के किनारे बने अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ा है। इसी तरह लौर थाने के अपराधी के अवैध मकान को नेस्तनाबूद कर दिया है।

REWA में बड़ा फेर बदल : 21 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 167 उप पुलिस अधीक्षकों के थोकबंद तबादले

सिरमौर: दुष्कर्म केस में हो चुकी थी सजा

दुष्कर्म के केस में सजायाक्ता आरोपी शिवेंद्र गुप्ता और आपराधिक प्रवृत्ति के रोहिणी प्रसाद गुप्ता, कैलाश गुप्ता का सिरमौर वार्ड क्रमांक 8 में मकान बना था। सिरमौर थाने में आईपीसी की धारा 376 व पास्को एक्ट के आरोपी शिवेंद्र गुप्ता को हाल ही में न्यायालय द्वारा 25 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। अभी शिवेंद्र गुप्ता केंद्रीय जेल रीवा में बंद है।

अवैध क्रेशर संचालकों पर खनिज विभाग मेहरबान : चोराहटा में दो ग्रामीण युवकों को लगी गोली,गंभीर रूप से SGMH में भर्ती

त्योंथर: अवैध मैरिज गार्डन को किया ध्वस्त

कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प, एसएसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर त्योंथर में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां जय प्रकाश गुप्ता का अवैध मैरिज गार्डन को ध्वस्त कर दिया गया है। दावा है कि आरोपी द्वारा त्योंथर टमस नदी के किनारे नियमों के बिपरीत मैरिज गार्डन बना रहा था। इस दौरान त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह, तहसीलदार, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

जानिए किसके इशारे पर हिस्ट्रीशीटर को एलॉट हुआ था कमरा, क्या था मामा भांजे का रोल

लौर: अपराधी का तोड़ा अवैध मकान

अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लवकुश पुत्र इन्द्रभान जायसवाल के अवैध मकान को तोड़ दिया गया है। शातिर आरोपी के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट सहित पांच अपराध दर्ज है। फिर भी खुलेआम क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। जिसके मकान को जमीदोंज कर दिया गया है। कार्रवाई में एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी लौर, थाना प्रभारी मउगंज उपस्थित रहे।