REWA : पुलिस विभाग में फिर हुआ फेरबदल : जिले के 14 थानों में TI की जगह SI बनाये गए थाना प्रभारी : देखें नाम

 

रीवा। रीवा निरीक्षक ओंकार तिवारी होंगे नईगढ़ी थाने के नए प्रभारी, उप निरीक्षक मनोज गौतम को मिली लौर थाने की कमान, कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक दीपक तिवारी होंगे शाहपुर थाने के नए थाना इंचार्ज। 

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने देर शाम किया तीन थाना प्रभारियों में बदलाव अभी और फेरबदल होना बाकी

•   रीवा जिले के कई थानों में जहा टीआई रैंक होना चाहिए, वहा के थानो में एक बार फिर SI की तैनाती कि गई, लौर एवं शाहपुर में एसपी ने SI को सौपी है कमान, 

•  चाकघाट, सोहागी, हनुमना, रायपुर कर्चुलियान, बिछिया, अमहिया, विश्वविद्यालय, चोरहटा, पनवार, जवा, सगरा एवं सेमरिया थाने में एसआई ही थाना प्रभारी है, 

•  जानकारी के मुताविक.. पुलिस लाइन में अभी चार टीआई मौजूद है, जिसमे तीन टीआई आज देगे पुलिस लाइन में आमद,

•  पोस्टिंग ना मिलने के कारण टीआई रीवा से बना रहे दूरी, टीआई एल के तिवारी ने कराया जबलपुर के लिए तबादला,

•  अभी कुछ अन्य का होगा तबादला निरस्त

•  निरीक्षक ओ पी तिवारी होंगे नईगढ़ी थाने के नए प्रभारी, 

•  उप निरीक्षक मनोज गौतम को मिली लौर थाने की कमान, 

•  कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक दीपक तिवारी होंगे शाहपुर थाने के नए थाना प्रभारी