SATNA : नाले के किनारे बैठकर रिश्तेदारों ने की शराबखोरी फिर युवक की गला रेतकर कर दी हत्या : सुबह लहूलुहान हालत में मिला शव

 


सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र में पटपरिया नाले के पास सोमवार सुबह युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला है। बताया गया, रविवार को युवक रिश्तेदारी में आया था। जहां रात में नाले के किनारे बैठकर कई रिश्तेदारों ने शराबखोरी की थी। इसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवक की गला रेतकर हत्या कर दी।

विधान सभा की नव गठित समितियों को लेकर बैठक : SPEAKER और गृहमंत्री में हुई मुलाकात; भाजपा-कांग्रेस के कई विधायक पहुँचे भोपाल

आनन-फानन में वारदात की सूचना उचेहरा पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां मामले को संदिग्ध मानते हुए एसपी धर्मवीर सिंह को अवगत कराया गया। एसपी ने फारेंसिंक एक्सपर्ट डॉ. आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया है।

ससुराल जाने से पत्नी ने मना किया तो सनकी पति ने घोंप दिया चाकू, फिर खुद के गले पर चाकू मारकर लहुलूहान हुआ : गंभीर हालत में दोनों जिला अस्पताल रेफर

जानकारी के मुताबिक अशोक चौधरी पिता शंकर चौधरी (35) निवासी डाडी थाना मैहर अपने रिश्तेदारी में उचेहरा आया था। वह चौधरी मोहल्ला स्थित कार्यक्रम में रविवार को पूरा दिन रहा। फिर शाम को सभी लोग पटपरिया नाले में शराब पार्टी करने चले गए। इसी दौरान किसी रिश्तेदार ने देर रात गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। सोमवार सुबह नदी की ओर शौच करने आए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची उचेहरा पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर युवक की शिनाख्त अशोक चौधरी पिता शंकर चौधरी निवासी डाडी के रूप में की।

हत्या का खुलासा / मादक पदार्थों का सेवन कर 150 फिट गहराई में जाकर की शराब पार्टी, फिर 80 हजार रुपए पुरानी उधारी मांगी, न देने पर मार दी गोली, एक की मौत, दूसरा फरार, तीसरा आ गया गांव

रिश्तेदारों पर ही शक

पुलिस को मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि शाम तक सभी साथ में थे, लेकिन कब पार्टी करने चले गए और हत्या हो गई। उन्हें नहीं पता। ये बात किसी को पच नहीं रही थी। ऐसे में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने घटनाक्रम को एसपी धर्मवीर सिंह से बताया था। खुद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे है। साथ ही, रीवा से एफएसएल टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया। फारेंसिक जांच में सामने आया है, पार्टी के बाद ही गला रेत कर हत्या की गई है।