REWA : रेत से लोड ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचला : मौके पर मौत

 

रीवा। रेता से लोड ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक को कब्जे में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। घटना मऊगंज थाने के रतनगवां गांव में हुई।

बाजार से लौट रहे थे घर

अभयराज पाण्डेय 58 वर्ष निवासी करहिया थाना मऊगंज सोमवार को बाइक में सवार होकर रतनगवां बाजार में खरीददारी करने आए थे। जब वे रतनगवां बाजार से वापस जाने लगे तभी बाजार के बाहर ही सामने से आ रहे रेता से लोड हाइवा ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में वे बाइक सहित सड़क में गिर गए तभी भागने के चक्कर में चालक उनको कुचलते हुए निकल गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। चालक कुछ वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। रेता लोड करके जा रहा चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।