SATNA : ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को रौंदा, मौके पर ही दोस्तों की मौत : ड्राइवर हुआ फरार

 

सतना में रविवार दोपहर को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो दोस्तों की  मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार हो गया है। उचेहरा थाना क्षेत्र के ईचौल के पास की घटना है।

10 जुलाई से विशेष ट्रेन शुरू : बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, हरदा और खंडवा में रुकेगी ये ट्रेन : पढ़िए जरुरी ख़बर

अमर रावत पिता पप्पू रावत उम्र 28 वर्ष निवासी कामता टोला और राजेश दहायत पिता संतोष उम्र 27 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला दोनों दोस्त थे। जो अमर के ससुराल करियापानी जा रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया।

MP और UP में आतंक का पर्याय बना डकैत दस्यु सम्राट गौरी : 60 से ज्यादा है केस दर्ज, एक लाख से इनाम की राशि बढ़कर हुई साढ़े 5 लाख

संकरी सड़क के कारण होते हैं हादसे

मैहर नागौद रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसकी प्रमुख वजह सड़क संकरी होना है। बाईपास होने के कारण दोनों तरफ से बेतरतीब तरीके से ट्रक, बस और दूसरे बड़े वाहन चलते हैं। नागौद से कटनी, मैहर, ऊंचेहरा जाने के लिए इकलौती सड़क होने के कारण आम लोगों का आना जाना इसी सड़क से है। संकरी सड़क होने से हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है।