MP : यूपी की महिला को इंस्टाग्राम पर युवक से प्यार : प्रताड़ना से तंग आकर किया प्रेम, पति ने उज्जैन के होटल में दोनो को रंगे हाथ पकड़ा
उज्जैन. यूपी की महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्रेम हुआ तो वह बेटी को लेकर प्रेमी के साथ भाग कर महाकाल दर्शन के लिए आ गई। खास बात यह है कि महिला का पति भी उसका पीछा करते हुए सोमवार सुबह होटल पहुंच गया और दोनों को पकड़कर नीलगंगा पुलिस के हवाले कर दिया।
ALSO READ MORE : छतरपुर में 120 KM की रफ्तार से दौड़ रही कार ने 3 मकान और 1 कार को किया क्षतिग्रस्त
यूपी के लखनऊ की बरखा पति आकाश (25) की करीब आठ माह पहले इंस्टाग्राम पर महाराष्ट्र स्थित ग्राम शाहदा के निवासी ट्रेवल्स संचालक समीर से दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे। इस पर बरखा अपनी छोटी सी बेटी को लेकर समीर के पास भाग गई। दोनों विभिन्न शहरों में घूमते हुए महाकाल दर्शन के लिए यहां आ गए। वहीं लखनऊ में बरखा की गुमशुदगी दर्ज कराकर आकाश ने उसकी खोजबीन की और वह भी मोबाईल लोकेशन से पीछा करते हुए उज्जैन आ गया। यहां सोमवार सुबह उसने दोनों को होटल में पकड़ा और नीलगंगा पुलिस के हवाले कर दिया।
ALSO READ MORE : नाबालिग लड़कियों से अलग-अलग दुष्कर्म के मामलों में कोर्ट ने प्यारे मियां और मैनेजर को सुनाई उम्रकैद की सजा
प्रताड़ना से तंग आकर किया प्रेम
बरखा ने पुलिस को बताया कि मैकेनिक आकाश से उसकी 2016 में शादी हुई थी। आकाश दहेज की मांग कर मारपीट करता है इसलिए उसने वहां थाने में भी रिपोर्ट की थी। मामले में आकाश ने माफी मांगकर समझौता कर लिया और फिर प्रताडि़त करने लगा। इसलिए वह समीर से प्रेम करने लगी और अब शादी कर उसी के साथ रहेगी।
ALSO READ MORE : प्रेमी के लिए पति की हत्या : पागल पत्नी ने पहले मुंह दबाया फिर प्रेमी ने चाकू से किए 19 वार, खून साफ करने लाश को पानी से नहलाया
यूपी पुलिस को सौंपा
टीआई तरुण कुरील ने बताया कि पति ने महिला की ल्रखनऊ में गुमशुदगी दर्ज की हुई है। सूचना पर वहा की पुलिस आ गई और दोनों को उनके हवाले कर दिया है।