पत्नी ने सुहागरात का वीडियो वायरल कर पति को धमकाया : भोपाल की शादीशुदा नर्स ने की दूसरी शादी, पोल खोलने पर उल्टा पति को भिजवा दिया जेल

 

भोपाल की एक नर्स ने शादी के नाम पर पहले तो एक युवक को धोखा दिया, फिर उसी को जेल भी पहुंचा दिया। आरोपी महिला ने पहले खुद को सिंगल बताकर गुजरात के लैब टेक्नीशियन से शादी की। लेकिन शादी के 18वें दिन पति को पता चला कि महिला पहले से शादीशुदा है और उसकी चार साल की बच्ची भी है। यह राज खुलते ही नर्स ने उल्टा पति को ही धोखाधड़ी के केस में जेल भिजवा दिया। रिहा होने के बाद उसने पति को तलाक के लिए भोपाल बुलाया और सुहागरात का VIDEO वायरल करने की धमकी देकर बैंक पासबुक और दस्तावेज छीन लिए। साथ ही 10 लाख रुपए की डिमांड भी की। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नर्स समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज की है।

आज रीवा के सिरमौर में CM शिवराज का दौरा : 222 करोड़ 79 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण

महिला का कहना है कि उसका पति जालसाज है। उसने खुद को IAS अफसर बताकर उससे शादी की थी। वह खुद फ्रॉड है। जेल जा चुका है।

NLIU में छात्राओं से यौन शोषण का बड़ा मामला : 100 से ज्यादा छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाए अश्लील मैसेज-वीडियो भेजने के आरोप

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

बडोदरा (गुजरात) निवासी नवीन कुमार गुप्ता (30) ने बताया कि भोपाल की रहने वाली रानी रैकवार से उसकी दोस्ती फेसबुक पर साल 2018 में हुई थी। उसने खुद को सिंगल बताते हुए कहा था कि वह जेके अस्पताल में नर्स है। उसने अपने परिजन से बात कराई। सगाई के बाद 6 जून 2019 को आर्य समाज मंदिर नेहरू नगर (भोपाल) में हमने शादी कर ली। उसने रानी को गहने समेत 8.5 लाख का सामान दिया था। उसके बैंक अकाउंट में भी कुछ रकम जमा कराई।

इंदौर की बेटी की आपबीती : पति पोर्न देखकर करता था अन नेचुरल सेक्स : प्रेग्रेंट होने पर भी नहीं माना; अब एक लाख जुर्माना, गुजारा भत्ता देना होगा

ऐसे खुला रानी का राज

नवीन के पिता गोपाल गुप्ता का कहना है कि 6 जून को शादी हुई थी। 23 जून को रानी ने अपने साथियों की मदद से नवीन के खिलाफ जयपुर (राजस्थान) में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया। नवीन तीन महीने तक जेल में रहा। जेल में बंद रहने के दौरान रानी एक बच्ची को साथ लेकर जाती थी। नवीन को बच्ची के बारे में शक हुआ। उसने जेल से रिहा होने के बाद रानी की कुंडली खंगाली। पता चला कि रानी पहले से शादीशुदा है। जो बच्ची उसके साथ है, वह उसकी है। जबकि, उसने शादी के समय उसे बताया था कि वह उसकी बहन की बेटी है। उसके माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

दर्दनाक घटना : पत्नी को निर्वस्त्र करके पीटता था पति; पत्नी ने पति की हत्या करके हाथ पैर काटकर फिंकवाए ,धड़ को घर में ही गाड़ दिया

शादी के समय अविवाहित होने के दस्तावेज दिए

शादी में रानी ने गवाहों के समक्ष नोटरी का एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें उसने खुद को अविवाहित बताया था। जबकि, उसकी शादी 6 साल पहले प्रेम सिंह दांगी के साथ हुई थी। नवीन ने जब उससे दांगी के बारे में बताया तो रानी उसे धमकी देने लगी। उस पर तलाक का दबाव बनाने लगी।

दर्द "इंदौर की बेटी" का : पति और सास-ससुर समेत 4 लोगों पर केस दर्ज, प्रेग्नेंट हुई तो ससुराल वाले खिलने लगे ये ...

रेप केस में फंसाने की धमकी

नवीन ने कोर्ट को बताया कि विवाद के बाद रानी ने उसे तलाक के कागजातों पर सिग्नेचर करने के लिए भोपाल बुलाया। भोपाल पहुंचने पर उसने उसके बैग से मार्कशीट, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक, पासपोर्ट और बैंक पासबुक छीन ली। साथ ही धमकी दी कि 10 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे मोबाइल से सुहागरात के VIDEO इंटरनेट पर डालकर तुम्हें साइबर और बलात्कार के केस में फंसा दूंगी। इस दौरान रानी के साथ उसकी मां, बहन, प्रेम ठाकुर, पहलवान रघुवंशी और एक पुलिसवाला भी था।

सफेद गिद्धों की गुजरात के रास्ते दुबई तक तस्करी : सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं में यूज, नेशनल एजेंसियों ने किए बड़े खुलासे

इन्हें बनाया गया आरोपी

1. रानी रैकवार, मूल निवासी विदिशा, वर्तमान राजहर्ष कॉलोनी, भोपाल।

2. कुसुम रैकवार, रानी की मां।

3. मौली रैकवार, रानी की बहन।

4. प्रेम सिंह दांगी, रानी का पहला पति।

5. नर्स भारती कटिया, नरसिंहपुर की रहने वाली।

6. पहलवान रघुवंशी, विदिशा का रहने वाला।

रानी बोली- खुद को IAS बताकर की शादी

रानी ने दावा किया नवीन ने खुद को IAS अफसर बताया था। धमकी दी थी कि मुझसे शादी नहीं करोगी तो तुम्हारी बेटी को खत्म करवा दूंगा। रानी का कहना है कि मैं शादीशुदा थी और मेरी एक बेटी है। ये बात नवीन को पता थी। उसने बोला था कि मैं तुम्हारा तलाक करवा दूंगा। वहीं, नर्स भारती कटिया ने बताया कि आरोपी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। उसने बताया था कि वो IAS अफसर है।