REWA : अजब प्रेम की गजब कहानी / प्रेमी को लेकर भाग गई प्रेमिका परिजन पहुंचे थाने
रीवा । कई दिनों से लापता युवक के परिजन उस समय चौक गये जब युवक के मोबाईल पर एक लड़की ने बात की और बताया कि वे परेशान न हो युवक उसके पास है और वह स्वयं युवक को अपने साथ लेकर आई है।
अजब प्रेम की गजब कहानी का यह मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जय स्तम्भ के पास का है। जंहा रहने वाला युवक शिवम् साहू 16 जुलाई से लापता है। परिजनों ने थाना में उसके गुम होने की सूचना दी है।
शहर से दिनदहाड़े बाइक चुराते कैमरे में कैद हुए चोर, बिछिया पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
चल रहा था प्रेम-प्रसंग
लापता युवक के भाई ने मीडिया को बताया कि उसके भाई की दुकान में एक लड़की अक्सर आती थी। जिसके चलते भाई को दुकान में बैठने से वे रोकने लगे। क्योकि वे किसी तरह का विवाद नही चाहते है।
उन्होने बताया कि लड़की के द्वारा की गई बातचीत की रिकार्डिग भी उनके पास है और उन्होने पुलिस को उपलब्ध कराये है। उन्होने बताया कि 16 जुलाई को उनका भाई खाना खाने घर के लिये निकाला था। जिसके बाद से घर नही लौटा। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले और लापता की तलाश करे। जिसे वह सकुशल घर पहुँच सकें।