REWA : संदिग्ध हालत में महिला के साथ पकड़ा गया था युवक, सुबह पेड़ में लटकता मिला शव : जांच में जुटी पुलिस
( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत रहट गांव में बीती रात महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक का सुबह आम के पेड़ से लटका शव मिला है। फांसी पर लटके शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उताकर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवा दिया।
जहां परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। करीब तीन घंटे चले विरोध के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन पीएम कराने पर राजी हुए।
शराब पैकारी को लेकर गैंगवार : फिर देर रात फैली लूट व गोली चलने की फैली अफवाह
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह पिता युवराज सिंह निवासी रहट (19) की गुरुवार की सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने गांव के एक पेड़ में फांसी पर लटके देखा था। जिसके संदिग्ध सुसाइड को लेकर मृतक के परिजन करीब 12 बजे संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। जिसको लेकर आधा सैकड़ा ग्रामीण अस्पताल में बवाल मचाने लगे। कई घंटों तक चले विरोध के बाद अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन
विरोध को देखते हुए एएससी शिवकुमार वर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर समझाइश देते हुए परिजनों को आश्वासन दिया है कि हत्या या आत्महत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद हो गया। यदि रिपोर्ट में हत्या की बात आई तो आरोपियों पर जरूर कार्रवाई होगी।
मृतक के परिजनों का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बुधवार की एक महिला के घर गया था। जहां परिजनों ने संदिग्ध हालत में देखते हुए पिटाई की थी। इसके बाद हत्या कर घर के समीप लगे आम के पेड़ में लटका दिया। सुबह पता चला कि युवक की मौत हो गई है। ये सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है।
महिला के घर वालों के कथन
जिन लोगों पर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतक युवक रात में घर आया था। जिसको समझाइस देकर लौटा दिया था। वह संभवत: यहां से जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो। वहीं चोरहटा पुलिस का कहना है कि दोनों पहलुओं को देखते हुए पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें
रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव
सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534